यूपी सरकार में मंत्री कमल रानी वरूण की कोरोना वायरस से मौत, 18 जुलाई को हुई थी संक्रमित
1 min read
Kamal rani Varun (File Photo)
लखनऊ. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरूण का कोरोना वायरस से निधन हो गया। कमल वरूण 18 जुलाई को संक्रमित हुई थी। लखनई के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था।
कमल रानी वरूण योगी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्रालय संभाल रही थी। वह दो बार सांसद भी रह चुकी थीं। कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद सीएम योगी ने रविवार का अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। सीएम योगी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है। प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है।
प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया।
उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 2, 2020
सीएम योगी के अलावा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ। वे एक लोकप्रिय जनसेवक थीं जो दो बार लोक सभा की सदस्य भी रहीं थीI उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 2, 2020
उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी की कोरोना संक्रमण से आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद व काफी चिन्ताजनक भी। इस दुःखद मौत को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार दोनों को ही यूपी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम आदि के मामले में अति-गंभीर होने की जरूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) August 2, 2020
कमल रानी वरूण की पिछले महीने 18 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पीजीआई अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सीवियर कोविड-19 निमोनिया हो गया था। इस वजह से वह एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में चली गई थी। रविवार को उनकी मौत हो गई।