Categories

September 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1685 नये मामले, अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत

1 min read
corona case in UP

corona case in UP

लखनऊ. यूपी में भी कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं । पिछले 24 घंटे राज्य में 1685 नये मामले सामने आने के बाद अब कोरोना के मरीजों की संख्या 41383 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में 14628 एक्टिव केस है, जबकि 25743 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि 763 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है । राज्य में इस वायरस की चपेट में आकर 1012 लोगों की मौत हुई है । राज्य में अब तक 12, 77, 242 सैंपल की जांच हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में 45302 सैंपल की जांच की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.