Up Election 2022: अतीक अहमद ओवैसी की पार्टी AIMIM से लड़ेंगे चुनाव, इस सीट से होंगे प्रत्याशी
1 min read
Atiq ahmed (Photo-Social Media)
यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ओवैसी की पार्टी AIMIM से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होंगे. अतीक अहमद को प्रयागराज सीट (Prayagraj Assembly Seat) से प्रत्याशी बनाया गया है. AIMIM चीफ ओवैसी ने खुद इसकी घोषणा की. ओवैसी ने यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन एआईएमआईएम में शामिल हुई थी.
बता दें कि कुछ दिन पहले ओवैसी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से मिलने गुजरात गये थे, मगर जेल प्रशासन ने उन्हें मुलाकात करने का समय नहीं दिया. ओवैसी ने शनिवार को प्रयागराज दौरे के दौरान मंच से अतीक अहमद के चुनाव लड़ने की घोषणा की. मंच पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी मौजूद थीं.
Up Election 2022: अखिलेश यादव ने दिया मायावती को झटका, बसपा के कई बड़े नेता सपा में शामिल
पांच बार विधायक रहे हैं अतीक:
बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की प्रयागराज (Prayagraj Assembly Seat) में काफी पैठ है, वह यहां पांच बार लगातार विधायक रह चुके हैं. अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से फूलपुर से सांसद भी रह चुके हैं. योगी सरकार आने के बाद अतीक अहमद के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है. योगी सरकार ने अतीक को माफिया घोषित किया है और उनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है. प्रयागराज में अतीक की कई संपत्तियां जब्त और कुर्क की जा चुकी है.
लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.