UP Election 2022 Results: यूपी चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, केशव मौर्य सहित कई दिग्गज हारे
1 min read
(Photo-Social media)
लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 Results) में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 403 विधानसभा सीट में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीट हासिल की है. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को सिर्फ 125 सीट पर संतोष करना पड़ा. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. बाहुबली नेता राजा भैया ने जीत हासिल की, वहीं विजय मिश्रा, धनजंय सिंह जैसे बाहुबली नेता को हार मिली.
किसे मिली कितनी सीट:
बीजेपी गठबंधन- 273
सपा गठबंधन- 125
बसपा-01
कांग्रेस-02
निर्दलीय-02
नोएडा विधानसभा सीट (UP Election 2022 Results) से भाजपा विधायक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने एक लाख 79 हजार वोटों से चुनाव जीता. विधानसभा चुनाव में यह किसी भी प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत है.गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1,02,000 वोटों से जीत दर्ज की, वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी करीब 70 हजार वोटों से चुनाव जीता.
केशव मौर्य सहित कई दिग्गज हारे:
कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव मौर्य को सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल के हाथों छह हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री सतीश द्विवेदी, उपेद्र तिवारी, आनंद शुक्ला, गिरीश यादव को भी हार का सामना करना पड़ा.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी ने सभी आठों सीट पर जीत दर्ज की. वहीं आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर सपा ने कब्जा जमाया. बलिया, जौनपुर, मऊ और गाजीपुर में भी सपा आगे रही. गाजीपुर की जहूराबाद सीट से ओमप्रकाश राजभर ने जीत हासिल की. शिवपाल यादव, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, दयाशंकर सिंह, अब्बास अंसारी को भी जीत मिली.
बसपा को एक, कांग्रेस और राजा भैया की पार्टी की दो-दो सीट:
बसपा ने बलिया की रसड़ा, कांंग्रेस ने प्रतापगढ़ की रामपुर खास और महाराजगंज की फरेंदा और राजा भैया की पार्टी ने कुंडा और बाबागंज में जीत हासिल की.
देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.