Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, सपा में होंगे शामिल

1 min read
Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya (Photo-Twitter)

लखनऊ. यूपी की राजनीति से बड़ी खबर आई है. योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मौर्य के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा – सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है.

राज्यपाल को भेजे अपने पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा… श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.

स्वामी प्रसाद मौर्य साल (Swami Prasad Maurya) 2016 में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वह पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. उनकी बेटी डॉक्टर संघमित्रा मौर्य उत्तर प्रदेश के बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं. इसके अलावा उनके संपर्क में बीजेपी के कई विधायक बताये जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा मंत्री धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान सहित कुछ अन्य विधायक भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं.

अखिलेश यादव ने किया स्वागत:

वहीं उनके इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें अखिलेश यादव ने लिखा…सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और  समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.

प्रतापगढ़ के  रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रायबरेली के डलमऊ के बाद कुशीनगर के पडरौना को अपना कार्यक्षेत्र बनाया. राष्ट्रीय लोकदल से राजनीति का सफर शुरू करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जनता दल में रहे और फिर उसके बाद लंबे समय बहुजन समाज पार्टी को अपना ठिकाना बनाया. मायावती के बेहद खास रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने साल 2017 में बसपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया और योगी सरकार में मंत्री बनाये गये.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *