Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

UP MLC Election: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को झटका, दोनों सीटों पर सपा की जीत

1 min read
Up Mlc election

Narendra Modi and Akhilesh yadav

वाराणसी. यूपी विधानपरिषद चुनाव (UP MLC Election) में पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यूपी विधानपरिषद चुनाव (UP MLC Election) में शिक्षक और स्नातक दोनों ही सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. समाजवादी पार्टी ने दोनों सीट अपने नाम की है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Teacher Constituency) से सपा कैंडिडेट लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) ने कांटे के मुकाबले में जीत हासिल की. वहीं स्नातक सीट (Graduate Constituency) से आशुतोष सिन्हा (Ashutosh Sinha) विजयी हुए.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Teacher Constituency)  में सपा कैंडिडेट लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) ने कांटे के मुकाबले में 936 वोट से जीत हासिल की. शुक्रवार को घोषित किये गये परिणाम में लाल बिहारी यादव को 7766 मत मिले, दूसरे नंबर पर शर्मा गुट के शिक्षक नेता प्रमोद कुमार मिश्र रहे, जिन्हें 6830 मत मिला. बीजेपी नेता व शिक्षक नेता चेतनारायण सिंह (Chetnarayan Singh) को 4858 मत मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.वहीं स्नातक सीट (Graduate Constituency) पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आशुतोष सिन्हा (Ashutosh Sinha) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केदार नाथ सिंह (Kedar Nath Singh) को 3850 वोटों से हराया. शनिवार को घोषित हुए नतीजे में सपा कैंडिडेट को 26,535 वोट मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह 22,685 वोट मिले.

UP MLC Election Results: शिक्षक क्षेत्र की सभी छह सीटों के नतीजे घोषित, जानिये किस पार्टी को मिली कितनी सीट

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पार्टी ने यह ना सिर्फ यह सीट गवाई बल्कि तीसरे स्थान पर चली गई. बीजेपी नेता व शिक्षक नेता चेतनारायण सिंह पिछले दो बार से लगातार जीत रहे थे और इस बार जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे थे, मगर उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. वहीं स्नातक सीट से केदारनाथ सिंह भी लगातार दो बार से जीतते आ रहे थे. इस बार उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ. पिछले चुनाव में केदारनाथ सिंह ने 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *