Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन पहले मनाया था जन्मदिन, शामिल हुई थी कई हस्तियां

1 min read
Usain Bolt

Usain Bolt (Photo- Twitter)

फर्राटा धावक और आठ बार के ओलंपिक विजेता उसैन बोल्ट (Usain Bolt) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

बोल्ट ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. शनिवार को जांच कराई है। मुझमें कोई लक्षण नहीं दिखा था, में आइसोलेशन में हूं। आप लोग सुरक्षित रहें।

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया, यह बल्लेबाज तोड़ सकता है सचिन के सौ शतकों का रिकॉर्ड 

उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन समारोह में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई है। जिसमें क्रिकेटर क्रिस गेल, इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग और कई मेहमान शामिल हुए थे। उसैन बोल्ट के जन्मदिन समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया था। जो तस्वीरें सामने आई थी, उसमें उसैन बोल्ट भी बिना मॉस्क के नजर आये थे। कई मेहमानों ने भी मॉस्क नहीं लगाया था। 25 साल के फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग पेशेवर फुटबॉलर हैं, जो प्रीमियर लीग क्लब में मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। वहीं क्रिस गेल को आईपीएल में हिस्सा लेना है।

IPL 2020 को लेकर जियो का नया प्लान, अनलिमिटेड क्रिकेट के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 

आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता उसैन बोल्ट (Usain Bolt) 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। 34 साल के उसैन बोल्ट ने साल 2017 में संन्यास ले लिया था। 2017 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4X100 मीटर रिले रेस वह पूरी नहीं कर सके थे और चोटिल होकर रेस से बाहर हो गए थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *