Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

UP: योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

1 min read
Amitabh Thakur

Amitabh Thakur (Photo-Twitter)

लखनऊ. पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने आज ही नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया था. उन्होंने पिछले हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था.

एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई:

घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगानी वाली लड़की और गवाह की मौत के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार (Amitabh Thakur Arrested) कर लिया गया. अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म पीडि़ता को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है. पीड़िता ने बीते दिनों नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था, इस मामले में सांसद अतुल राय जेल में हैं.

अधिकार सेना के नाम से बनाई नई पार्टी:

अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु व जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गये परामर्श, राय, मंतव्य व विचार-विमर्श के बाद हम साथियों ने मिलकर एक नयी राजनैतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है. सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है. एक दूसरे वीडियो के माध्यम से अमिताभ ठाकुर ने इस राजनैतिक दल का नाम अधिकार सेना प्रस्तावित करते हुए अपने सहयोगियों से पार्टी के नाम, उद्देश्य, स्वरुप आदि के संबंध में शीघ्र सुझाव देने को कहा है.

योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अमिताभ ठाकुर का दो दिन बाद अयोध्या और गोरखपुर का दौरा होने वाला था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in र क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *