Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस दिन तक जारी रहेगी पाबंदियांं, तीन महीने तक मिलेगा फ्री राशन

1 min read
Uttar pradesh Lockdown extended

Up Lockdown extended

लखनऊ. कोरोना संकट को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन जारी रखने का फैसला (Uttar Pradesh Lockdown Extended) लिया है. यूपी में लॉकडाउन को 24 मई की सुबह 7 बजे तक के लिये बढ़ाया (Uttar Pradesh Lockdown Extended) गया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पाबंदियां जारी रहेगी. यूपी सरकार ने तीन महीने का फ्री राशन देने की घोषणा की है.

शनिवार को योगी कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आजीविका पर असर पड़ा है, इसलिये सरकार अब तीन महीने तक फ्री राशन देगी. 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ठेले वाले, रिक्शे वाले, खोमचे वाले जो कोरोना कर्फ्यू से परेशान हैं, उन्हें भी सरकार इस महीने एक हजार रूपये देगी. सरकार ने 20 मई से प्राइमरी क्लास की ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का निर्देश भी दिया है.

पिछले 24 घंटे में मिले 12513 नये केस:

बता दें कि यूपी में कोरोना के मरीजों की रफ्तार (Corona case in UP) धीरे-धीरे कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 12513 नये केस (Corona case in UP) सामने आये हैं, वहीं 281 की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक मेरठ में सबसे ज्यादा 879 केस सामने आये हैं. इसके अलावा गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, शाहजहांपुर में 495, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 नये मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 177643 है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 28404 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *