बाल-बाल बचे सीएम योगी, हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
1 min read
(Photo-Social Media)
वाराणसी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर का वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिग (Cm yogi helicopter emergency landing) कराया गया है. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी से हेलिकॉप्टर से रवाना हुये थे. उड़ान के लगभग पांच से छह मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर से बर्ड हिट हुआ, जिसके बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर की वापस वाराणसी पुलिस लाइन में लैंडिग करा दी. बाद में स्टेट प्लेन ने मुख्यमंंत्री लखनऊ के लिये रवाना हुये.
बता दें कि सीएम योगी शनिवार को जुलाई में पीएम मोदी के होने वाले प्रस्तावित दौेरे और गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आये थे. रविवार को सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड से लखनऊ के लिये रवाना हुये. नौ बजकर 16 मिनट पर हेलिकॉप्टर पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई. सुरक्षाकर्मियों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुये हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराने को कहा और हेलिकॉप्टर को वापस पुलिस लाइन में उतारा (Cm yogi helicopter emergency landing) गया. सीएम योगी फिर वहां से सर्किट हाउस पहुंचे और फिर बाद में स्टेट प्लेन के जरिये लखनऊ के लिये रवाना हो गये.
VIDEO: Spicejet विमान में लगी आग, हवा में अटकी 185 यात्रियों की जान
वहीं सीएम योगी का हेलिकॉप्टर वापस लौटते ही हड़ंकप मच गया. पुलिस अधिकारी और फोर्स वापस लौट चुकी थी, आननफानन में उन्हें फिर से वापस बुलाया गया और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त कराकर सीएम को बाबतपुर एयरपोर्ट भेजा गया, जहां से वह लखनऊ के लिये रवाना हो गये.
देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.