Up Lockdown Update

यूपी में रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन भी खत्म, पहले ही तरह खुलेगी दुकानें

लखनऊ. यूपी सरकार (Up Government) ने राज्य में रविवार को होने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन (Weekly Lockdown) को खत्म कर दिया है। अब रविवार को बाजार और दुकान खोले जायेंगे। अब पहले की तरह साप्ताहिक बंदी पर ही सिर्फ बाजार बंद रहेंगे। सरकार ने प्रदेश में थाना दिवस और तहसील दिवस भी शुरू करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किये। साप्ताहिक लॉकडाउन के तहत पहले शनिवार और रविवार को बाजार और दुकानें बंद रहती थी। पिछले हफ्ते लॉकडाउन को एक दिन के लिये सीमित किया गया था और शनिवार को लगने वाले लॉकडाउन को खत्म किया गया था। अब रविवार को होने वाले लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया गया है।

कहा जा रहा है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के लिये यह फैसला लिया गया है। कोरोना संकट के चलते राज्य में आर्थिक गतिविधियों लगभग ठप हो गई थी। सरकार का राजस्व खाली हो गया था। ऐसे में सरकार के सामने कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जीएसटी संग्रह को बढ़ाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद पर कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति पर चला बुल्डोजर 

यूपी में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले:

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एक दिन में राज्य में छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2.75 लाख को पार कर चुकी है। वहीं इस वायरस से राज्य में लगभग चार हजार मरीजों की जान गई है।