Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में रचा इतिहास, राजस्थान की धमाकेदार जीत

(Image credit- IPL X)
Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल के राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल में आईपीएल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक (Vaibhav Suryavanshi Century) लगाया. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. वैभव सूर्यवंशी ने 38 बॉल में 101 रन की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 07 चौके और 11 छक्के लगाए.
राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य था, राजस्थान ने 15.5 ओवर में 210 रन का टारगेट दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल 40 गेंद में 70 रन और रियान पराग 15 बॉल में 32 रन बनाकर नाबाद रहे.
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
आईपीएल में सबसे तेज (35 बॉल) शतक लगाने वाले भारतीय, यूसुफ पठान (37 बॉल) को पीछे छोड़ा
आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक, पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 बॉल में शतक लगाया था
आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (14 साल 32 दिन)
आईपीएल में एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय (11)
टी 20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (14 साल 32 दिन)