अटल-अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट: यूपी ने ओडिशा को हराकर जीता खिताब
1 min read
National Divyang Cricket Tournament
वाराणसी. उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को हराकर अटल-अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (National Divyang Cricket Tournament) का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को नौ विकेट से हरा दिया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी ग्राउंड पर आयोजित समापन समारोह में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर शामिल हुए. उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और चेक देकर सम्मानित किया.
नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में (National Divyang Cricket Tournament) ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के सामने 89 रन का लक्ष्य दिया. ओडिशा की तरफ से भरत पांडया ने 29 रन की पारी खेली. यूपी के अवनीश ने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट हासिल किये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 13.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सोनू ने पांच चौके की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. सोनू को मैन ऑफ द मैच के साथ- साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.
लीग मैच में ओडिशा की जीत:
इससे पहले खेले गये लीग मैच में ओडिशा ने उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया. उत्तर प्रदेश की टीम ने ओडिशा के सामने 70 रन बनाये थे. यूपी के लिये राहुल ने 30 रन की पारी खेली. ओडिशा के गेंदबाज राजेश ने दो ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा की टीम ने बलराम बस्तिया के 25 गेंद में 35 रन (तीन चौका) की मदद से लक्ष्य को 9.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में बलराम बस्तिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दो दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन:
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं पद्मश्री भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर की स्मृति में आयोजित अटल-अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी ग्राउंड पर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि कमलेश पांडेय पूर्व आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार ने कहा कि कोई भी दिव्यांग नहीं है यदि दिव्यांग है तो सभी दिव्यांग है क्योंकि सभी किसी न किसी संसाधन का सहारा लेते है. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है. हम सभी का यह दायित्व है कि दिव्यांग जनों को उचित अवसर उपलब्ध कराएं.
दिव्यांग खिलाड़ी रियल हीरो: मधुर भंडारकर
वहीं फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग फिल्मों में रिल के हीरो बनाते हैं, वास्तविक हीरो तो हमारी यह दिव्यांग खिलाड़ी हैं जो संघर्ष करते हुए भी जीत का जज्बा रखते हैं.
सभी राज्यों की टीमें बुलाकर वाराणसी में होगा मैच: डॉ. उत्तम ओझा
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. उत्तम ओझा ने कहा कि शीघ्र ही भारत के सभी राज्यों की टीम को बुलाकर वाराणसी में मैच कराया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय चौरसिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग क्रिकेटर एवं अन्य खिलाड़ियों को अवसर उपलब्ध कराने का सतत प्रयास जारी रखेगा.
समापन समारोह में भारत के श्रीकांत मिश्रा, प्रो. कौशल किशोर मिश्र, संकाय अध्यक्ष, समाज विज्ञान संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, अजय कुमार कमांडेंट सीआईएसफ, आर पी जयसवार निदेशक टाटा मेमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट, डॉ. रीता प्रवक्ता महाराष्ट्र भाजपा, अशोक चौरसिया महामंत्री काशी क्षेत्र, प्रो. मंगला कपूर, सजीज जोसेफ, प्रो. अमरीश आईआईटी मुंबई, फादर चेतन जन विकास समिति, डॉ. सीमा यादव, प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. मृत्युंजय मिश्रा दिव्यांग अधिकारी बीएचयू, राकेश जैन व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्याम सुंदर जी, सुमित सिंह, डॉ. मनोज तिवारी, सुबोध राय, नमिता सिंह, चंद्रकला रावत, श्याम जी, मदन मोहन वर्मा, सुबोध राय, प्रदीप राजभर, आजाद तिवारी, सारिका दुबे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. उत्तम ओझा, अतिथियों का स्वागत डॉक्टर संजय चौरसिया एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर तुलसी दास ने किया.
विजेता टीम उत्तर प्रदेश एवं रनर टीम ओडिशा और गुजरात के खिलाड़ियों को भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्रॉफी एवं चेक देकर सम्मानित किया. रनर टीम को देवा मेंटल हेल्थ वाराणसी तथा नई सुबह संस्था वाराणसी की ओर से चेक प्रदान किया गया. पंखुड़ी जैन ने मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से उपहार देकर सम्मानित किया. मैच में राजेश यादव एवं राजकुमार यादव ने अंपायरिंग किया, वहीं धनंजय यादव कमेंट्री और कृष्णा यादव ने स्कोरिंग का काम किया.
लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.