Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Vijay Hazare Trophy: सेमीफाइनल लाइन अप तय, इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

1 min read
Vijay Hazare Trophy Semifinal

(Photo Credit-BCCI Domestic)

विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल (Vijay Hazare Trophy Semifinal) लाइन अप तय हो गया है. बुधवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र और सर्विस ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तीसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने विदर्भ (SAU VS VID) को सात विकेट से हराया, वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में सर्विस ने केरल (SER VS KER) को सात विकेट से मात दी. हिमाचल प्रदेश और सर्विस की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल जबकि तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा.

सौराष्ट्र की आसान जीत:

तीसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र (SAU VS VID) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. विदर्भ की टीम सौराष्ट्र की गेंदबाजी के आगे 40.3 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई. विदर्भ के लिये अपूर्व वानखड़े ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाये. वहीं सौराष्ट्र के लिये जयदेव उनादकट, सकारिया और चिराग जानी ने शानदार गेंदबाजी की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने प्रेरक मांकड़ के नाबाद 77 रन और अर्पित बासवदा के नाबाद 41 रन की मदद से 29. 3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

READ: Vijay Hazare Trophy: हिमाचल प्रदेश ने यूपी को पांच विकेट से हराया, तमिलनाडु ने कर्नाटक को रौंदा

सर्विसेज ने केरल को रौंदा

वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में सर्विसेज की टीम ने केरल (SER VS KER) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. रोहन कुन्नुम्मल (85 रन) और विनूप मनोहरन (41 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. अजहरउद्दीन ने सात रन, सचिन बेबी ने 12 रन, विष्णु विनोद ने चार रन और कप्तान संजू सैमसन ने दो रन बनाये. जलज सक्सेना खाता भी नहीं खोल सके. केरल की टीम 40.4 ओवर में 175 रन पर ढेर हो गई. सर्विस के लिये दिवेश पठानिया ने तीन विकेट लिये, अभिषेक तिवारी और पुलकित नारंग को दो-दो सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विस की टीम ने रवि चौहान (95 रन) और कप्तान रजत पालीवाल (65 रन नाबाद) की मदद से 30.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

सेमीफाइनल लाइन अप तय:

24 दिसंबर को सेमीफाइनल (Vijay Hazare Trophy Semifinal) मुकाबला खेला जायेगा. पहले सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश और सर्विस की टीम आमने-सामने होगी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *