Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Vijay Hazare Trophy: यूपी और मुंबई के बीच होगा फाइनल मुकाबला, पृथ्वी शॉ ने फिर जड़ा तूफानी शतक

1 min read
Prithvi shaw

Prithvi shaw (Photo-twitter)

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final) मुकाबला यूपी और मुंबई (UP VS MUM) के बीच खेला जायेगा. गुरूवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में यूपी ने गुजरात (UP VS GUJ) को पांच विकेट से हराया. वहीं मुंबई ने कर्नाटक (MUM VS KAR) ने 72 रन से मात दी. फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मुंबई के लिये एक और दमदार शतकीय पारी खेली. फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final)  मुकाबला दिल्ली में 14 मार्च को खेला जायेगा.

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात (UP VS GUJ) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. गुजरात की पूरी टीम 48.1 ओवर में 184 रन पर ढेर हो गई. हेत पटेल ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाये. यूपी के लिये यश दयाल ने तीन और आकिब खान ने दो विकेट लिये. यश दयाल ने 9.1 ओवर में 34 रन दिये. वहीं आकिब खान ने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन दिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने 42.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अक्षदीप नाथ ने 71 रन की पारी खेली. अक्षदीप नाथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

WI VS SL: शाईं होप का शतक, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया

वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक (MUM VS KAR) ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया. मुंबई की टीम ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एक और दमदार पारी से कर्नाटक के सामने जीत के लिये 323 रन का लक्ष्य रखा. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 122 गेंद में 165 रन (17 चौका, सात छक्का) की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम 42.2 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट हो गई. कर्नाटक के लिये देवदत्त पडिडकल ने 64 और शरथ ने 61 रन बनाये. पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *