Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी में पंचायत चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा, गोरखपुर में पुलिस चौकी में लगाई आग, बाराबंकी में फेंके हथगोले

1 min read
Violence after panchayat Election Results

Violence after panchayat Election Results

लखनऊ. यूपी में पंचायत चुनाव नतीजे के बाद हिंसा (Violence after panchayat Election Results) की घटनायें लगातार सामने आ रही है.  राज्य के अलग-अलग जगहोंं पर हिंसा की घटनाओं (Violence after panchayat Election Results) में छह लोगों की मौत की भी सूचना है, वहीं कई लोग घायल है. प्रदेश में अलग-अलग जिलों से 35 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के रिजल्ट के बाद उम्मीदवार रवि निषाद और कोडई निषाद अपने समर्थकों के साथ ब्रह्मपुर विकास खंड कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी.

Gorakhpur Up panchayat Election: पूर्वांचल में सपा ने लहराया परचम, जानिये 21 जिलों में किस पार्टी को कितनी सीट ?

बाराबंकी जनपद के थाना जहांगीराबाद इलाके के बेरिया गांव में प्रधानी के चुनाव में हार-जीत को लेकर हथगोले चलाये गये, जिसमें आठ लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद गांव में पीएसी की तैनाती की गई है.

बरेली में क्षेत्र पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्य (बीडीसी मेंबर) की भाभी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी, डंडे, फरसे चले,खूनी संघर्ष हुआ जिससे करीब 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि हत्या, हत्या के प्रयास, पांच मामले पुलिस के साथ भिड़ंत, 11 बलवे और पांच अन्य मारपीट की घटनाओं के संबंध में दर्ज किए गए हैं, अब तक 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *