Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, सहवाग- पोंटिंग भी पीछे छूटे

0
Spread the love

Virat Kohli ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वनडे करियर का 54वां शतक लगाया. इस शतक से उन्होंने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं.

Virat Kohli

Virat Kohli (Image credit @ThakurArunS X)

Spread the love

Virat Kohli ने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक और शानदार पारी खेली. उन्होंने वनडे करियर का 54वां और 85वां इंटरनेशनल शतक लगाया. कोहली ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए. कोहली ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 108 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 08 छक्के लगाए.

कोहली ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) इस शतक के साथ वनडे में सबसे ज्यादा वेन्यू (35) पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (34) को पीछे छोड़ दिया है.

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा शतक (ODI)

35 – विराट कोहली*
34 – सचिन तेंदुलकर
26 – रोहित शर्मा
21 – रिकी पोंटिंग
21 – हाशिम अमला
21 – एबी डिविलियर्स

न्यूजीलैंड ने खत्म किया 37 साल का इंतजार, भारत में जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक भी काम नहीं आया

विराट ने तोड़ा पोंटिंग और सहवाग का रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस शतक के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सातवां शतक लगाया. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम छह- छह शतक लगाने का रिकॉर्ड था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा शतक

7 – विराट कोहली (36 पारी)*
6 – रिकी पोंटिंग (50 पारी)
6 – वीरेंद्र सहवाग (23 पारी)
5 – सचिन तेंदुलकर (41 पारी)
5 – सनथ जयसूर्या (45 पारी)

IND VS NZ T20I: न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव, दो साल बाद स्टार खिलाड़ी की वापसी

कैलिस, सचिन और रूट से भी आगे निकले कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसके अलावा साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर और जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक (सभी फॉर्मेट में)

10 – विराट कोहली (73 पारियां)*
9 – जैक्स कैलिस (76 पारियां)
9 – जो रूट (71 पारियां)
9 – सचिन तेंदुलकर (80 पारियां)

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती वनडे सीरीज

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की इस पारी के बावजूद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने जीत के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज पर कब्जा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *