Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर्स, दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

1 min read
Virat Kohli

Virat Kohli (Photo-twitter)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदान के बाहर नया इतिहास रच दिया है. कोहली इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर्स (100 मिलियन) वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गये हैं. इसके अलावा कोहली 10 करोड़ (100 मिलियन) फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हैं. कोहली की इस उपलब्धि पर आईसीसी (ICC) ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद भारत में सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स हैं. प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 6.08 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा श्रद्धा कपूर के 5.80 करोड़, दीपिका पादुकोण के 5.33 करोड़ और पीएम मोदी के 5.12 फॉलोअर्स हैं. वहीं भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और उनके बाद सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सचिन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर कुल 27.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी के 30.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।वहीं रोहित शर्मा को 17.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

बिहार क्रिकेट लीग के लिये खिलाड़ियों की नीलामी, 50-50 हजार में बिके आशुतोष अमन और बाबुल कुमार, देखें पूरी लिस्ट

दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने कोहली

वहीं दुनिया भर के खिलाड़ियों की बात करें पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो के कुल 26.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं, तो वहीं फुटबॉलर मेस्सी को 18.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्राजील के फुटबॉलर नेमार हैं, जिनके 14.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *