Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

दशक के ‘बेस्ट क्रिकेटर अवार्ड’ के लिये विराट कोहली का नॉमिनेशन, इन खिलाड़ियों से मिल रही टक्कर

1 min read
Virat Kohli

Virat Kohli (Photo- Kohli twitter page)

आईसीसी (ICC) पिछले एक दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने जा रहा है. प्लेयर ऑफ द डिकेड (Player of the Decade) अवॉर्ड के विराट कोहली (Virat Kohli) का नॉमिनेशन किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) को इसके साथ ही टी- 20 और वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड (Player of the Decade) के लिये नॉमिनेट किया गया है. आईसीसी (ICC) ने आधिकारिक रूप से मंगलवार को इसकी पुष्टि की. विराट कोहली (Virat Kohli) को लिस्ट में पहले नंबर पर जगह दी गई है. इस लिस्ट में कुल सात खिलाड़ी है. प्लेयर ऑफ द डिकेड की रेस में भारत की तरफ से विराट कोहली के अलावा आर. अश्विन को भी रखा गया है. वहीं वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड की लिस्ट में भारत से विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और एम.एस. धोनी भी शामिल हैं.

कोहली को इन खिलाड़ियों से मिल रही टक्कर: 

प्लेयर ऑफ द डिकेड अवॉर्ड (Player of the Decade Award) के लिये आईसीसी (ICC) ने सात खिलाड़ियों को चुना है. विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं. चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, छठे नंबर पर आर. अश्विन और सातवें नंबर पर कुमार संगकारा को रखा गया है. एबी डिविलियर्स और कुमार संगकारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

Player of the decade award Nomination
Player of the decade award Nomination

आइसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड (Player of the Decade) का खिताब 2010 से लेकर 2019 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले एक दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यही नहीं पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक भी उन्हीं के नाम पर है. इस वजह से उनका दावा मजबूत नजर आ रहा है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: ICC ने बदला नियम, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंचा, भारत दूसरे स्थान पर

वहीं दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे खिलाड़ी की लिस्ट में भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी शामिल किया गया है. महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत से झूलन गोस्वामी शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों का नॉमिनेशन:

दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (Men’s player of the decade):

विराट कोहली (भारत), रविचंद्रन अश्विन (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे खिलाड़ी (Men’s ODI Player of the Decade):

विराट कोहली (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), एमएस धोनी (भारत) और कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी (Women’s ODI Player of the Decade):

मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), मिताली राज (भारत), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज) और झूलन गोस्वामी (भारत)

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *