Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में होगी भारी बारिश

1 min read
Weather Update

Weather alert

भारत में मॉनसून की वजह से कई इलाकों मे लगातार बारिश हो रही है । अब मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिये अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर भारत (East and North india) में और अगले 2-3 दिनों में पूर्व एवं मध्य भारत में बहुत भारी वर्षा (Heavy Rain) की संभावना है। वहीं 23 जून और उसके बाद से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी व राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है ।

इसके अलावा 24 और 25 जून के दौरान हरियाणा (Haryana) और दिल्ली (Delhi) के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी । मौसम विभाग ने इसके अलावा छत्तीसगढ़, केरल-माहे और लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और बिहार के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी के कई हिस्सों में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्सों में मानसून जोर पकड़ रहा है और अगले 2 दिन में वह पूरे उत्तर भारत में फैल जाएगा । बिहार और झारखंड के इलाके में भी बारिश लगातार हो रही है। बिहार में हालांकि दक्षिण-पश्चिम मानसून कुछ हिस्सो में कमजोर पड़ गया है, लेकिन झारखंड में 27 जून तक लगातार बारिश का अनुमान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *