Weather Update: इन राज्यों में होगी बारिश, शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा, जानिये कैसा रहेगा मौसम ?
1 min read
Weather Forecast (Photo-twitter)
नई दिल्ली. पहाड़ों पर पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बर्फवारी के असर से दिल्ली, राजस्थान, यूपी और बिहार में शीतलहर(Weather forecast) बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक मौसम की स्थिति (Weather forecast) ऐसी ही बनी रहेगी. 21 जनवरी को बारिश की आशंका है, जिसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली, राजस्थान पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिन तक शीतलहर जारी रहेगी. बिहार में मौसम साफ होते ही ठंड में बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से गलन बढ़ी है. वहीं यूपी में भी शीतलहर का प्रकोप अगले दो-तीन बना रहेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. अगले 4-5 दिन के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
21 जनवरी को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर बारिश (Weather forecast) की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है और यह 22 जनवरी तक जारी रह सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी 21 जनवरी को छिटपुट बारिश हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.पूर्वोत्तर भारत में भी 22 से 24 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है.
लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं