Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

SA VS WI: डीन एल्गर और डी कॉक ने पारी को संभाला, पहले दिन दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 218/5

1 min read
SA VS WI

SA VS WI (Photo- Cricket South Africa)

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और डीन एल्गर (Dean Elgar) की पारी से दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ (SA VS WI) दूसरे टेस्ट में शुरूआती झटकों के बाद संभल गई है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 218 रन बना लिये हैं. डी कॉक (Quinton de Kock) 61 और वियान मुल्डर 02 रन पर नाबाद हैं.

इससे पहले वेस्टइंडीज (SA VS WI) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को शुरूआती झटके दिये. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 37 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवां दियेे. मारक्रम खाता भी नहीं खोल सके. वहीं कीगन पीटरसन ने 07 रन और डसेन ने 04 रन की पारी खेली.  मगर इसके बाद डीन एल्गर ने कैइल वेरेन्ने के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 87 रन की साझेदारी हुई. कैइल वेरेन्ने 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एल्गर ने डी कॉक के साथ 79 रन की साझेदारी की. डीन एल्गर (Dean Elgar) 77 रन (237 गेंद) के निजी स्कोर पर चलते बने.

PSL 2021: पाकिस्तान के युवा गेंदबाज शाहनवाज धानी ने मचाया धमाल, पांच रन देकर चार विकेट झटके

दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 218 रन बना लिये हैं. वेस्टइंडीज के लिये गैब्रियल ने दो विकेट लिये जबकि रोच, सील्स और मेयर्स को एक-एक विकेट मिला.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *