Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

WI VS SL: वेस्टइंडीज-श्रीलंका सीरीज ड्रॉ पर खत्म, दूसरे टेस्ट का भी नहीं निकला रिजल्ट

1 min read
WI VS SL

WI VS SL (Photo-ICC Twitter page)

श्रीलंका और वेस्टइंडीज (WI VS SL) के बीच खेले गया दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ पर खत्म हो गया. वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिये 377 रन का लक्ष्य रखा था, खेल के आखिरी दिन श्रीलंका की टीम ने दो विकेट पर 192 रन बनाये. ओशा़डा फर्नांडो 66 रन बनाकर नाबाद रहे. करूणारत्ने ने 75 रन की पारी खेली. क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) मैन ऑफ द सीरीज चुने गये.

वेस्टइंडीज (WI VS SL) ने पहली पारी में क्रेग ब्रैथवेट की शतकीय पारी (126 रन) और रहीम कॉर्नवाल (73 रन) की बदौलत 354 रन बनाये थे. वेस्टइंडीज की पहली पारी के जवाब में श्रीलंका की टीम 258 रन पर सिमट गई थी. वेस्टइंडीज को पहली पारी में 96 रन की बढ़त मिली थी. वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन पर घोषित कर दी. वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका (WI VS SL) के सामने जीत के लिये 377 रन का लक्ष्य रखा, श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 192 रन बनाये. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

विवादित ‘अंपायर कॉल’ पर ICC ने लिया फैसला, DRS से जुड़े नियमों में बदलाव

स्कोर कार्ड:

वेस्टइंडीज पहली पारी- 354/10

क्रैग ब्रैथवेट-126 रन, रहीम कॉर्नवाल- 73 रन

सुरंगा लकमल- चार विकेट, चमीरा- तीन विकेट

श्रीलंका पहली पारी-258/10

थिरिमने- 55 रन

रोच- दो विकेट

वेस्टइंडीज दूसरी पारी-280/4 घोषित

क्रेग ब्रैथवेट- 85 रन, होल्डर-71 रन

लकमल- दो विकेट

श्रीलंका दूसरी पारी- 193/2

करूणारत्ने-75 रन, फर्नांडो नाबाद-66 रन

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *