Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

विजडन ने चुनी भारत की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन, जानिये किसे मिली जगह, कौन बना कप्तान ?

1 min read
KL Rahul ruled out

Indian test team (photo-twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) दो जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रही है. इंग्लैंड में टीम इंडिया 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इन दो महत्वपूर्ण सीरीज से पहले विजडन (Wisden) ने भारत के ऑल टाइम टेस्ट इलेवन (India All Time Test Eleven) की घोषणा की है.

आईसीसी रैंकिंग के आधार पर चुनी गई इस टीम (India All Time Test Eleven) में लीजेंड सुनील गावस्कर और कपिलदेव को भी शामिल किया गया है, वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी गई है. हालांकि इस टीम में वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण का नाम नहीं होना हैरान करता है.

45 साल के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 190 रन की तूफानी पारी खेली, जड़े 15 छक्के, देखें वीडियो

टीम (India All Time Test Eleven) के सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील गावस्कर और राहुल द्रवि़ड़ को रखा गया है. वहीं मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. टीम में कपिलदेव, रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं. वहीं अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं. टीम की कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया गया है.

विजडन की ऑलटाइम भारतीय टेस्ट XI:

सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), कपिल देव, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

1 thought on “विजडन ने चुनी भारत की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन, जानिये किसे मिली जगह, कौन बना कप्तान ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *