Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Womens Big Bash League 2020: सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर जीता खिताब

1 min read
Womens Big Bash League 2020

Womens Big Bash League 2020

सिडनी थंडर (Sydney Thunder) टीम ने मेलबन स्टार्स (Melbourne Stars) को हराकर महिला बिग बैश लीग 2020 (Womens Big Bash League 2020) का खिताब अपने नाम कर लिया. मेलबर्न स्टार्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 86 रन ही बना पाई, लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

महिला बिग बैश लीग 2020 (Womens Big Bash League 2020) के फाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने शुरू से ही मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाजों पर दवाब बनाया. इस्माइल ने दोनों ओपनरों को चलता किया. शबनिम इस्माइल को अन्य गेंदबाजों का साथ मिला. मेलबन स्टार्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन ही बना सकी. कैथरीन ब्रंट ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये. सुदरलैंड ने 20 रन की पारी खेली. सिडनी थंडर के लिये शबनिम इस्माइल, सैमी जॉनसन ने दो विकेट लिये. शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने चार ओवर के स्पेल में 12 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं जॉनसन ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिये.

जॉनी बेयरेस्टो की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर (Sydney Thunder) टीम ने 13.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लिये हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 26 रन की नाबाद पारी खेली. सिडनी थंडर (Sydney Thunder) टीम ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता. शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि अंक तालिका में मेलबन स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम सबसे टॉप पर थी. मेलबन स्टार्स (Melbourne Stars) ने 14 में आठ मुकाबले जीते, मगर वह फाइनल मुकाबला हार गई. वहीं सिडनी थंडर की टीम तीसरे स्थान की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *