Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

महिला टी-20 चैलेंज: पहले मुकाबले में हरमनप्रीत और मिताली राज की टीम के बीच टक्कर

1 min read
Women's T20 Challenge

Women's T20 Challenge (Photo- Twitter)

शारजाह में महिला टी-20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) की बुधवार से शुरूआत हो रही है. पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम सुपरनोवाज की टक्कर मिताली राज (Mithali Raj) की टीम वेलोसिटी से होगा. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.

सुपरनोवाज खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम सुपरनोवाज दो बार से लगातार इस प्रतियोगिता की चैंपियन है और वह अब तक खेली गई इस प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारी है. छह दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम स्मृति मंधानी (Smriti mandhana) की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स है. महिला टी-20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) में भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और थाइलैंड की खिलाड़ी हिस्सा ले रहीं हैं. छह दिन में कुल चार मुकाबले खेले जायेंगे.

IPL 2020: मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, कोलकाता का सपना भी टूटा

सुपरनोवाज:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक

वेलोसिटी:

मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वाइट, सुन लूस, जहाँआरा आलम और एम अनघा

ट्रेलब्लेजर्स:

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथकन चंथाम, डींड्रा डोटिन और काशवी गौतम

मैच का शेड्यूल:

04 नवंबर- सुपरनोवाज VS वेलोसिटी (शाम 7.30 बजे)

05 नवंबर- वेलोसिटी VS ट्रेलब्लेजर्स (शाम 3.30 बजे)

07 नवंबर- ट्रेलब्लेजर्स VS सुपरनोवाज (शाम 7.30 बजे)

09 नवंबर- फाइनल (शाम 7.30 बजे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *