World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर

ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है.
गुरुवार को खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम 46.4 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई, न्यूजीलैंड ने ओपनर डेवोन कॉन्वे (45 रन ) और रचिन रवींद्र (43 रन) के 86 रन की ओपनिंग साझेदारी और डेरेल मिचेल के 43 रन की मदद से लक्ष्य को 23.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए. फर्गुसन और रचिन रवींद्र को भी दो दो सफलता मिली.
न्यूजीलैंड की इस जीत से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से लगभग तय हो गया है.
पाकिस्तान को अब चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है, अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाती है तो उसे इंग्लैंड को 13 रन पर ढेर करना होगा. वहीं अगर पाकिस्तान दूसरी इनिंग में बैटिंग करती है, तो उसे इंग्लैंड को 50 रन पर रोकना होगा और इस टारगेट को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा.