Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

World Cup 2023: कोएटजी और दुसें ने दिलाई साउथ अफ्रीका को जीत, अफगानिस्तान का सफर खत्म

1 min read

अहमदाबाद. गेराल्ड कोएट्जी की घातक गेंदबाजी और वान दर दुसें के नाबाद अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया.

अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को 47.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. दुसें को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. अफगानिस्तान की टीम ने हार के साथ अपने अभियान को समाप्त किया.

साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में गेराल्ड कोएटजी ने चार विकेट चटकाए, वहीं बल्लेबाजी में वान दर दुसें ने नाबाद 76 रन की पारी खेली.

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था, अजमतुल्लाह ओमरजई के नाबाद 97 रन, रहमत शाह और नूर अहमद के 26-26 रन और इब्राहिम जादरान के 25 रन की मदद से अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 244 रन बनाए. कोएट्जी ने चार विकेट लिए, वहीं लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को दो दो सफलता मिली.

साउथ अफ्रीका की टीम ने डी कॉक (41 रन) और टेंबा बावुमा (23 रन) की पारी से अच्छी शुरुआत की. एडन मारक्रम ने 25 रन, हेनरिक क्लासेन ने 10 रन और डेविड मिलर ने 24 रन की पारी खेली. 182 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट गवां दिए थे, इसके बाद वान दर दुसें (76 रन) और फेहलुकवायो (39 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.