Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनीं चैंपियन, विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा था, नट सीवर ब्रंट की नाबाद अर्धशतकीय पारी से मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीवर ब्रंट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. हीली मैथ्यूज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनीं गई.

हीली मैथ्यूज ने पर्पल कैप और मेग लेनिंग ने ऑरेंज कैप का खिताब जीता. हरमनप्रीत कौर ने कैच ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता, वहीं यास्तिका भाटिया इमर्जिंग प्लेयर चुनीं गईं.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. आखिरी विकेट के लिए राधा यादव और शिखा पांडेय ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे दिल्ली सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने चार ओवर में दो मेडन के साथ पांच रन देकर तीन विकेट लिए. इस्सी वोंग ने भी तीन विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज का विकेट जल्दी गवां दिया, मगर नट सीवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर मुंबई की जीत सुनिश्चित की. हरमनप्रीत कौर 37 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं. सीवर ब्रंट ने 55 गेंद में नाबाद 60 रन और अमेलिया केर ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन की पारी खेलकर मुंबई को आखिरी ओवर में जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.