WWE में छाये भारतीय रेसलर वीर महान, डॉमिनिक मिस्टीरियो को दो मिनट में किया धराशाई
1 min read
Veer Mahan (Photo-WWE Twitter page)
WWE में भारतीय रेसलर वीर महान (Veer Mahaan) ने एक और जीत दर्ज की है. वीर महान ने अपने प्रतिद्वंदी डॉमिनिक मिस्टीरियो को महज दो मिनट में ही धराशाई कर दिया, यही नहीं उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को अधमरा कर दिया.
Ruthless @VeerMahaan punishes @DomMysterio35 on #WWERaw! pic.twitter.com/mP3p0YfrM7
— WWE (@WWE) April 12, 2022
पिछले हफ्ते रिंग में वापसी करने वाले वीर महान (Veer Mahaan) ने मिस्टीरियो परिवार पर हमला किया था, कहा जा रहा था कि वीर महान की टक्कर रे मिस्टीरियो से होगा, मगर बाद में इसमें बदलाव किया गया और वीर महान के सामने रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो की चुनौती दी गई.
No one can stop @VeerMahaan!#WWERaw pic.twitter.com/Fb2VYwEmH2
— WWE (@WWE) April 12, 2022
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने शुरुआत में वीर महान को टक्कर दी, मगर वीर महान ने जब पलटवार किया फिर डॉमिनिक संभल नहीं पाये. डॉमिनिक ने वीर को रिंग के बाहर भेजकर क्रॉसबॉडी मूव लगाने का प्रयास किया, लेकिन वीर महान ने डॉमिनिक को बैरिकेड पर दे मारा और फिर जोरदार हिट किया. वीर महान ने डॉमिनिक को सर्विकल क्लच में जकड़ लिया, जिसके बाद डॉमिनिक की हालत खराब हो गई. बाद में डॉमिनिक को स्ट्रेचर के जरिये अस्पताल ले जाया गया.
MILLION DOLLAR ARM@VeerMahaan #WWERaw pic.twitter.com/cZThYBnwE6
— WWE (@WWE) April 12, 2022
कौन हैं वीर महान ?
वीर महान उर्फ रिंकू सिंह (Veer Mahaan alias Rinku Singh) यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज के रहने वाले हैं. द ग्रेट खली और जिंदर महल के बाद वीर महान ने WWE में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. वीर महान का पालन-पोषण अमेरिका में हुआ है. वो 6 फ़ीट 4 इंच के हैं और इनका वज़न 275 पाउंड है. पहले वह बेसबॉल प्लेयर थे, अमेरिका की Major League Baseball में हिस्सा लेने के लिए काफ़ी मेहनत की थी, उन्हें एक टीम ने साइन भी किया, मगर वह टीम का हिस्सा नहीं पा सके.
2018 में वह बेसबॉल को छोड़ WWE में गये और वीर नाम से कुछ मैच भी खेला. पिछले साल वह लगातार WWE में नजर आ रहे हैं. वीर महान उर्फ रिंकू सिंह पूर्व रेसलर अंडरटेकर को अपना आदर्श मानते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पिता उनको अमेरिका नहीं भेजना चाहते थे, उनके पिता चाहते थे कि बाकी भाईयों की तरह वह भी सेना में जायें, मगर बेटे की जिद के आगे पिता हार गये और वह अमेरिका चले गय़े, जहां से उन्होंने अपना करियर बनाया.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.