Ind vs Afg: यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की विस्फोटक पारी, भारत का टी20 सीरीज पर कब्जा

 इंदौर. अक्षर पटेल की धारदार गेंदबाजी और शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक पारी से भारत ने अफगानिस्तान को दूसरी T20 मैच में छह विकेट से हरा दिया. इस चीज के साथ ही भारत ने T20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा. गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए.

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे का अर्थशतक

भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को 15.4 ओवर में हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रन (05 चौके, 06 छक्के) की पारी खेली. शिवम दुबे ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया और 32 गेंद में 63 रन (05 चौके, 04 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. 14 महीने बाद T20 क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली ने 16 गेंद में 29 रन (05 चौके) की पारी खेली.

T20 में 12वीं बार शून्य पर आउट हुए रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हुए. T20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा 12वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी खाता नहीं खोल सके, वहीं रिंकू सिंह नौ बनाकर नॉट आउट रहे.