Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पूर्व क्रिकेटर का खुलासा, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की जगह मुझे कप्तान बनाये जाने की उम्मीद थी

1 min read
Yuvraj Singh

2007 T 20 World Cup

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 टी- 20 विश्व कप से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में मुझे कप्तान बनाये जाने की उम्मीद थी, मगर चयनकर्ताओं ने मेरी जगह धोनी को कप्तानी के लिये चुना.

2007 विश्व कप में मिली शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम की कमान संभालने से इनकार कर दिया था, वहीं सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी कप्तानी नहीं करना चाहते थे. इन दोनों खिलाड़ियों की सुझाव के बाद महेंद्र सिंह धोनी को टीम का जिम्मा दिया गया.

टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप ग्रेग चैपल की वजह से जीता, पूर्व क्रिकेटर के दावे से हर कोई हैरान

22 यार्न्स पोडकास्ट पर बातचीत करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि भारतीय टीम 50 ओवरों का वर्ल्ड कप हार चुकी थी, इसके बाद उथल-पुथल मची हुई थी. विश्व कप के बाद इंग्लैंड का दो महीने का दौरा था और इसके बीच में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड भी जाना था. इसी साल टी-20 विश्व कप भी होना था. टीम को लगभग चार महीने तक घर से बाहर रहना था. टी-20 वर्ल्ड कप को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. मैं उम्मीद कर रहा था कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मुझे कप्तान बनाया जाएगा लेकिन धोनी को कप्तान बना दिया गया. उन्होंने कहा कि धोनी को कप्तान बनाये जाने के बाद भी हमारे रिश्ते अच्छे रहे.

बता दें कि धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *