Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

HAPPY BIRTHDAY CHAHAL: खेत में बनी पिच पर सात साल तक प्रैक्टिस, आसान नहीं है क्रिकेटर बनने की कहानी

1 min read
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal (File Photo)

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज यानि 23 जुलाई को 30 साल के हो गये। युवी चहल (Yuzvendra Chahal) के क्रिकेटर बनने की कहानी आसान नहीं है। टीम इंडिया में जगह बनाने को लिये उन्होंने कड़ी मेहनत की है। चहल सात साल तक खेत में बनाई पिच पर प्रैक्टिस किया करते थे। उनकी इस सफलता में उनके पिता का भी काफी अहम रोल है। आज युवी चहल (Yuzvendra Chahal) की गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। कई ऐसे मौके आए हैं, जब चहल ने अपनी गेंदबाजी से मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया है। आईपीएल ने इस खिलाड़ी को एक अलग पहचान दी है। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा हैं।

चहल की सफलता में पिता का है योगदान:
हरियाणा के जींद में जन्म लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पिता केके चहल पेशे से एडवोकेट हैं। चहल के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि युजवेंद्र 6-7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने लगा था। उसका पढ़ाई में मन लगता नहीं था। 2004 में क्रिकेट के प्रति उसका लगाव देखकर मैंने अपने डेढ़ एकड़ खेत में उसके लिए पिच बनवाई। यहीं वह सुबह-शाम प्रैक्टिस करता था। साल 2011 तक उसने खेत में ही प्रैक्टिस की। 2011 में अंडर- 19 टीम में उसको जगह मिली।

आईपीएल ने दिलाई पहचान:
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया, जिससे उनको नई पहचान मिली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के सदस्य चहल 2016 में सीजन से तीसरे सबसे बेहतरीन गेंदबाज बने थे।

सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं चहल
युवी चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर उनके काफी फॉओवर्स है। अपने वीडियो से लॉकडाउन के कारण उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। इसके अलावा वह दूसरे खिलाड़ियों की बातचीत के दौरान अपने कमेंट से इंटरनेट करते हैं।

जन्मदिन पर दिग्गज क्रिकेटरों ने बधाई
चहल (Yuzvendra Chahal) के जन्मदिन पर दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है। क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि यूजी चहल या मैं तुम्हें मिस्टर चूहा कहूं। तुम अपना कुछ वजन बढ़ाओ। अपने फनी वीडियोज और कमेंट के जरिए हमें एंटरटेन करते रहो, तुम्हारे बेहतर साल के लिए मेरी शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थ-डे चहल।

वहीं बीसीसीआई ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि ‘पहले भारतीय पुरुष गेंदबाज जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लिया, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, सालगिरह मुबारक हो युजवेंद्र चहल, इस खास दिन के मौके पर हम इंग्लैंड के खिलाफ उनके 6 विकेट हासिल करने वाले प्रदर्शन को याद कर रहे हैं.’।

यजुवेंद्र चहल का अंतर्राष्ट्रीय करियर:
यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिये 52 वनडे और 42 टी- 20 मैच खेले हैं। 52 वनडे मैच में चहल के नाम 91 विकेट लिये हैं। 42 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं 42 टी- 20 मैच में उन्होंने 55 विकेट लिये हैं। टी- 20 में 25 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इसके अलावा आईपीएल के 84 मैच में 100 विकेट उनके नाम दर्ज है। चहल ने रणजी मैच में हिमाचल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों की यादगार पारी खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *