Corona Update

पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 9304 नये मरीज, देश में अब तक 6075 लोगों की मौत

भारत में कोरोना (Corona) के मरीजों में संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है । पिछले तीन दिन में ही देश में करीब 25 हजार मामले सामने आ चुके हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से गुरूवार सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या  216, 919 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 9304 रिकॉर्ड मरीज मिले हैं। एक दिन में मिलने वालों मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है । देश में एक्टिव केस (Active case) की संख्या 106,737 है जबकि 104,107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।। वहीं इस वायरस की चपेट में आकर 6075 लोगों की मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 48 फीसदी मरीज रिकवर हो गये हैं, जबकि 49.2 फीसदी एक्टिव केस हैं । महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मरीजों की संख्या 75 हजार के पास पहुंच गई है, जबकि तमिलनाडु (Tamilnadu) में यह आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 23 हजार से ज्यादा मामले हैं, जबकि गुजरात (Gujrat) में मरीजों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है। 

कहां कितने मरीज: 

महाराष्ट्र में 74,860, तमिलनाडु में 25,872, दिल्ली में 23,645, गुजरात में 18,100, राजस्थान में 9652, उत्तर प्रदेश में 8729, मध्यप्रदेश में 8588, पश्चिम बंगाल में 6508, बिहार में 4390, आंध्र प्रदेश में 4080, कर्नाटक में 4063, तेलंगाना में 3020,  हरियाणा में 2954, जम्मू कश्मीर में 2857, ओडिशा में 2388, पंजाब में 2376, असम में 1672 और केरल में 1494 । 

कहां कितनी मौत: 

महाराष्ट्र में 2587, तमिलनाडु में 208,  दिल्ली में 606, गुजरात में 1122, राजस्थान में 209, मध्यप्रदेश में 371, उत्तर प्रदेश में 229, पश्चिम बंगाल में 345, आंध्र प्रदेश में 68, पंजाब में 47, बिहार में 25, तेलंगाना में 99, कर्नाटक में 53, जम्मू कश्मीर में 34, ओडिशा में 07, हरियाणा में 23, असम में 04 और केरल में 11