बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, बस एक क्लिक पर देखें अपना रिजल्ट

केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती (Bihar Police Constable Bharti) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। 12 जनवरी 2020 और 08 मार्च 2020 को हुई इस परीक्षा में करीब 10,52,243 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 58,264 है, जो पद से लगभग पांच गुणा है । जुलाई के तीसरे सप्ताह में शारीरिक परीक्षा आयोजित होगी, जिसके बाद ही फाइनल चयन होगा। 

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। अभ्यर्थियों को दौड़, गोला फेंक तथा ऊंची कूद आदि में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा । शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी । सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं (दौड़, ऊंची कूद एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी । अभ्यर्थियों का इसी समय प्रमाण-पत्रों का सत्यापन भी किया जायेगा ।

यहा क्लिक पर देखें अपना रिजल्ट

देश में जारी लॉकडाउन के कारण रिजल्ट आने में देरी हुई है । पहले 15 अप्रैल से ही शारीरिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें अब तीन महीने की देरी हो गई । 

11880 पदों पर होगी भर्ती

क्रम संख्याकोटि सामान्य सिपाही 
1.सामान्य वर्ग (अनारक्षित)4778
2.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 1188
3.अनुसूचित जाति1893
4.अनुसूचित जनजाति119
5.अत्यंत पिछड़ा वर्ग2129
6.पिछड़ा वर्ग 1419
7.पिछड़े वर्गों की महिला354