Black Fungus

झारखंड में कोरोना के 1839 मरीजों में 1121 ठीक हुए, अब तक नौ की मौत

झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Corona) के 34 नये मामले सामने आने के बाद अब मरीजों की संख्या 1839 पहुंच गई है। राज्य के 1839 कोरोना मरीजों में से 1121 स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक राज्य में 709 एक्टिव केस हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। गुमला में मंगलवार को पहली मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार को एक तरफ जहां राज्य में 34 नये केस सामने आये जबकि 121 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम में दो, गढ़वा में एक, गुमला में एक, लोहरदगा में एक, रामगढ़ में दो, रांची में तीन और सिमडेगा में 24 नये मरीज मिले हैं।

राज्य में कहां कितने मरीज:
बोकारो में 29, चतरा में 41, देवघर में 10, धनबाद में 114, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 270, गढ़वा में 90, गिरिडीह में 53, गोड्डा में 01, गुमला में 89, हजारीबाग में 134, जामताड़ा में 28, खूंटी में 22, कोडरमा में 128, लातेहार में 52, लोहरदगा में 40, पाकुड़ में 29, पलामू में 45, रामगढ़ में 108, रांची में 180, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 36, सिम़डेगा में 246 और पश्चिमी सिंहभूम में 53 ।

स्वस्थ हुए:
बोकारो में 23, चतरा में 20, देवघर में 10, धनबाद में 96, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 52, गढ़वा में 60, गिरिडीह में 45, गोड्डा में 01, गुमला में 53, हजारीबाग में 115, जामताड़ा में 02, खूंटी में 08, कोडरमा में 42, लातेहार में 28, लोहरदगा में 28, पाकुड़ में 16, पलामू में 44, रामगढ़ में 68, रांची में 131, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 13, सिम़डेगा में 131 और पश्चिमी सिंहभूम में 07 ।

कहां कितनी मौत:
रांची में तीन, बोकारो में दो, गिरिडीह में एक, कोडरमा में एक, गुमला में एक और सिमडेगा में एक ।