Corona active case in Bihar

बिहार में सात हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, रिकवरी रेट लगभग 68 फीसदी

बिहार (Bihar) में कोरोना के मरीजों की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है । गुरूवार को 100 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 7040 पहुंच गई है । राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1987 है जबकि 4961 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 44 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है ।

राज्य में भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या भी उसी अनुपात में तेजी से बढ़ रही है। बिहार में संक्रमितों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से करीब 14.91 फीसदी अधिक है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय औसत 52.94 के मुकाबले बिहार में यह दर करीब 67.85 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी पहले अपडेट में गुरूवार को अररिया में दो, अरवल में एक, भागलपुर में एक, दरभंगा में 16, गया में एक, कैमूर में एक, किशनगंज में दो, मधुबनी में दो, पटना में एक, रोहतास में 17, समस्तीपुर में छह और सीवान में तीन नये मरीज मिले हैं ।

वहीं दूसरे अपडेट में अररिया में एक, औरंगाबाद में चार, भागलपुर में दो, बक्सर में दो, दरभंगा में छह, गया में दो, जहानाबाद में तीन, कैमूर में एक, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में एक, नवादा में दो, पटना में 13, रोहतास में दो, सहरसा में एक, सीवान में एक और वैशाली में पांच नये मरीज मिले हैं।

कहां कितने मरीज:
अररिया में 103, अरवल में 81, औरंगाबाद में 145, बांका में 177, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 344, भोजपुर में 150, बक्सर में 164, दरभंगा में 191, गया में 162, गोपालगंज में 174, जमुई में 55, जहानाबाद में 204, कैमूर में 142, कटिहार में 234, खगड़िया में 296, किशनगंज में 131, लखीसराय में 84, मधेपुरा में 148, मधुबनी में 325, मुंगेर में 286, मुजफ्फरपुर में 185, नालंदा में 158, नवादा में 192, पश्चिमी चम्पारण में 125, पटना में 358, पूर्वी चम्पारण में 160, पूर्णिया में 245, रोहतास में 309, सहरसा में 118, समस्तीपुर में 186, सारण में 165, शेखपुरा में 128, शिवहर में 72, सीतामढ़ी में 120, सीवान में 283, सुपौल में 182 और वैशाली में 123 कोरोना के केस हैं।

कहां कितनी मौत
अररिया में 01, औरंगाबाद में 01, बेगूसराय में 03, भागलपुर में 01, भोजपुर में 02, दरभंगा में 03,  गया में 01, जमुई में 01, जहानाबाद में 02, कटिहार में एक, खगड़िया में 03, मधेपुरा में 01, मधुबनी में 01, मुंगेर में 01, मुजफ्फरपुर में 02, नालंदा में 02, नवादा में 02, पटना में 02, पश्चिमी चंपारण में 01, पूर्वी चम्पारण में 01, रोहतास में 01, समस्तीपुर में 01, सारण में 03, शिवहर में 01, सीतामढ़ी में 02, सिवान में 02 और वैशाली में 03।

 

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले:

पहला केस- 22 मार्च
100 केस- 20 अप्रैल
500 केस- 03 मई
1000 केस- 15 मई
2000 केस- 22 मई
3000 केस- 27 मई
4000 केस- 02 जून
5000 केस- 07 जून
6000 केस- 12 जून
7000 केस- 19 जून