Fraud in Covid 19 Test

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 1900 के पार, अब तक ग्यारह लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस (Corona Virus) से गुरूवार को एक और मौत की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है । गुरूवार को राज्य में 22 नये केस सामने आये, वहीं 47 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 1919 पहुंच गई है, 710 एक्टिव केस हैं, जबकि 1198 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है ।

गुरूवार को सिमडेगा से 9, गढ़वा से 4, रांची, लातेहार और गुमला से 2-2, रामगढ़, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम और लोहरदगा से 1-1 नये मामले सामने आये, वहीं हजारीबाग में एक मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई। शख्स की मौत बुधवार को ही हुई थी, गुरूवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।

राज्य में कहां कितने मरीज:
बोकारो में 29, चतरा में 41, देवघर में 10, धनबाद में 114, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 278, गढ़वा में 91, गिरिडीह में 53, गोड्डा में 01, गुमला में 91, हजारीबाग में 153, जामताड़ा में 28, खूंटी में 22, कोडरमा में 152, लातेहार में 52, लोहरदगा में 44, पाकुड़ में 29, पलामू में 45, रामगढ़ में 112, रांची में 185, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 36, सिम़डेगा में 270 और पश्चिमी सिंहभूम में 53 ।

स्वस्थ हुए:
बोकारो में 24, चतरा में 21, देवघर में 10, धनबाद में 108, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 52, गढ़वा में 83, गिरिडीह में 45, गोड्डा में 01, गुमला में 53, हजारीबाग में 115, जामताड़ा में 02, खूंटी में 16, कोडरमा में 64, लातेहार में 44, लोहरदगा में 31, पाकुड़ में 16, पलामू में 44, रामगढ़ में 69, रांची में 132, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 17, सिम़डेगा में 178 और पश्चिमी सिंहभूम में 19 ।

कहां कितनी मौत:
रांची में चार, हजारीबाग में एक, बोकारो में दो, गिरिडीह में एक, कोडरमा में एक, गुमला में एक और सिमडेगा में एक ।