Corona Update

Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 14821 केस, अब तक 13699 लोगों की मौत

भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से सोमवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 14821 नये केस सामने आए हैं अब देश में मरीजों की कुल संख्या 425282 हो गई है। देश में 174387 एक्टिव केस हैं, जबकि 237195 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में इस वायरस से 13699 लोगों की मौत हुई है, पिछले 24 घंटे में 445 लोगों की मौत हुई है ।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3870, दिल्ली में 3000 और तमिलनाडु में 2532 नये मामले सामने आये हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 32 हजार को पार कर गई है, हालांकि यहां 65744 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। दिल्ली में 33013 मरीज स्वस्थ हुए हैं, वहीं तमिलनाडु में 32754 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 132,075, तमिलनाडु में 59,377, दिल्ली में 59746, गुजरात में 27260, उत्तर प्रदेश में 17731, राजस्थान में 14930, पश्चिम बंगाल में 13945, मध्य प्रदेश में 11903, हरियाणा में 10635, कर्नाटक में 9150, आंध्र प्रदेश में 8999, तेलंगाना में 7806, बिहार में 7612,ओडिशा में 5160, पंजाब में 4074, जम्मू कश्मीर में 5956, असम में 5,388,केरल 3172।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 6170, तमिलनाडु में 757, दिल्ली में 2175, गुजरात में 1663, उत्तर प्रदेश में 550, राजस्थान में 349, पश्चिम बंगाल में 555, मध्य प्रदेश में 515, तेलंगाना में 210, हरियाणा में 160, कर्नाटक में 137, आंध्र प्रदेश में 106, बिहार में 53, असम में 09, जम्मू कश्मीर में 82, केरल में 21,ओडिशा में 14, पंजाब में 99।