corona Update

Corona Update: देश में मरीजों की संख्या 5.85 लाख के पार, अब तक 17000 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 5.85 लाख को पार कर गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की तरफ से बुधवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 18653 नये केस मिले हैं। अभी देश में कोरोना के 585,493 केस हैं । देश में 347,979 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 220,114 एक्टिव केस हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 17, 400 लोगों की मौत हुई है । पिछले 24 घंटे में 13157 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 507 लोगों की मौत हुई है ।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 4878, तमिलनाडु (Tamilnadu) में 3943 और दिल्ली (Delhi) में 2199 नये मामले सामने आये हैं, वहीं कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात और असम में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 947, तेलंगाना में 945, आंध्र प्रदेश में 704, यूपी में 664, पश्चिम बंगाल में 652, गुजरात में 619 और असम में 475 नये केस सामने आये हैं ।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 174,761, तमिलनाडु में 90167, दिल्ली में 87307, गुजरात में 32557, उत्तर प्रदेश में 23492, पश्चिम बंगाल में 18559, राजस्थान में 18014, तेलंगाना में 16339, कर्नाटक में 15242, आंध्र प्रदेश में 14595, हरियाणा में 14548, मध्य प्रदेश में 13593, बिहार में 10043, असम में 8227, जम्मू कश्मीर में 7497, ओडिशा में 7065, पंजाब में 5568 और केरल 4442 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 7855, तमिलनाडु में 1201, दिल्ली में 2742, गुजरात में 1846, उत्तर प्रदेश में 697, पश्चिम बंगाल में 668, राजस्थान में 413, तेलंगाना में 260, कर्नाटक में 246, आंध्र प्रदेश में 187, हरियाणा में 236, मध्य प्रदेश में 572, बिहार में 68, पंजाब में 144, जम्मू कश्मीर में 101, केरल में 24, ओडिशा में 25 और असम में 12 ।