Bjp Mlc Sunil Kumar Singh

बिहार बीजेपी MLC सुनील सिंह की कोरोना वायरस से मौत, पटना एम्स में थे भर्ती

पटना. कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आकर बिहार बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) की मौत हो गई। सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये थे। मंगलवार देर शाम उनका हर्ट अटैक से निधन हो गया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा है कि सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) ने अपने व्यक्तित्व से समाज के सभी वर्गों में आदर और सम्मान पाया था। वह काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में उनकी विशेष अभिरुचि थी। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा “सुनील कुमार सिंह MLC दरभंगा COVID उपचार हेतु AIIMS पटना में भर्ती थे ।हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गयी। हम सब लोग दुःखी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ”

बिहार में कोरोना से किसी बड़े नेता की मौत का यह पहला मामला है। इससे पहले कई नेता कोरोना की चपेट में आये थे। मगर वह सभी स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना के 1109 नये मामले, 28564 पहुंचा आंकड़ा, पटना में चार हजार से ज्यादा मरीज, जानिये कहां कितना केस

बता दें कि राज्य में कोरोना का कहर (Corona Case in Bihar) लगातार जारी है। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 28 हजार को पार कर गई है। जिसमें एक्टिव केस (Corona Active case in Bihar) की संख्या 9624 है जबकि 18741 मरीज ठीक हो चुके है। इस वायरस की चपेट में आकर 217 लोगों की मौत हुई है।