Special Trains

रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को किया रद्द, पटना से खुलने वाली दो ट्रेन भी शामिल, देखें लिस्ट

पटना. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिनों के साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन को देखते हुए पूर्व रेलवे ने पश्चिम बंगाल पहुंचने वाली और पश्चिम बंगाल से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे ने 29 जुलाई को पश्चिम बंगाल पहुंचने वाली और पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें पटना से खुलने वाली दो ट्रेन भी शामिल है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द:

28 जुलाई को नयी दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 02302 और 29 जुलाई को वापसी करने वाली ट्रेन संख्या 02301 रद्द कर दी गई है.
27 और 29 जुलाई को सियालदह-न्यू अलीपुरदुआर विशेष ट्रेन संख्या 02377 रद्द कर दिया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 02378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह विशेष ट्रेन 28 और 30 जुलाई को नहीं चलेगी।
सियालदह-भुवनेश्वर (02201) और भुवनेश्वर-सियालदह (02202) विशेष ट्रेन 27 और 28 जुलाई को नहीं चलेगी।
हावड़ा-पटना (02203) और पटना-हावड़ा (02204) विशेष ट्रेन 29 जुलाई को रद्द रहेगी।
पटना-शालीमार (02214) और शालीमार-पटना (02213) विशेष ट्रेन 28 और 29 जुलाई को नहीं चलेगी।

 

रेल पटरी पर दौड़ी भारत की सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग और सुपर एनाकोंडा, जानिये इसकी खासियत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 56 हजार को पार कर गई है। वहीं इस वायरस की चपेट में आकर 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।