Zak Crawley

England vs Pakistan: क्राउली की शतकीय पारी से इंग्लैंड की ठोस शुरूआत, पहले दिन का स्कोर- 332/4

साउथहैंपटन में इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने खेल के पहले दिन ठोस शुरूआत की। जैक क्राउली (Zak Crawley) की शानदार पारी (171 रन नाबाद) की बदौलत इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिये हैं। जैक क्राउली (Zak Crawley) 171 और जोस बटलर (Jos Buttler) 87 रन बनाकर नाबाद हैं।

टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर रॉरी बर्न्स छह रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जैक क्राउली (Zak Crawley) ने सिब्ली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 51 रन जोड़े। सिब्ली 22 रन के स्कोर पर याशिर शाह का शिकार बने। सिब्ली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट (29 रन) और ओली पोप (तीन रन) कुछ खास नहीं कर सके।

रोहित शर्मा सहित पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार, इशांत और दीप्ति को अर्जुन अवार्ड

127 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद क्राउली ने बटलर ने साथ मिलकर नाबाद 205 रन की साझेदारी की। जैक क्राउली (Zak Crawley) ने चाय के बाद अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक जैक क्राउली  (Zak Crawley) 171 और जोस बटलर (Jos Buttler) 87 रन पर नाबाद हैं। क्राउली ने अपनी पारी में अब तक कुल 19 चौके लगाये है। जबकि बटलर ने नौ चौके और दो सिक्स लगाये हैं। बटलर अपने करियर के दूसरे शतक से महज 13 रन दूर हैं।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट ड्रॉ, जानिये टेस्ट चैंपियनशिप Point table का हाल

तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में सैम कुरैन की जगह जोफ्रा ऑर्चर की वापसी हुई है। वहीं पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।