Naveen ul Haq

CPL 2020: नवीन उल हक की धारदार गेंदबाजी, गुयाना अमेजन वारियर्स की एक और जीत

नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत सीपीएल 2020 (CPL 2020) में गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने मंगलवार को एक और जीत हासिल की। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के सामने बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) ने जीत के लिये 93 रन की चुनौती दी थी, जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) की आठ मैच में यह चौथी जीत है। अंक तालिका में टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम ने 27 रन के स्कोर पर आठ विकेट गवां दिये थे। मगर आखिरी क्रम में मिचेल सेंटनर (36 रन), राशिद खान (19 रन) और वाल्श (12 रन) ने किसी तरह टीम का स्कोर 20 ओवर में 92/10 रन तक पहुंचाया। नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये। क्रिस गीन (Chris Green) ने चार ओवर के स्पेल में दो मेडन के साथ सिर्फ तीन रन दिये और एक विकेट भी लिया। केविन सिनक्लेयर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिये।

CPL 2020: त्रिनबागो नाइट राइडर्स की लगातार सातवीं जीत, मुनरो बने मैन ऑफ द मैच

गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने  ब्रैडन किंग (Bradon King) (51 रन) की पारी की बदौलत लक्ष्य को 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। निकोलस पूरन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। केविन सिनक्लेयर तीन रन और हेटमेयर नौ रन इस मैच में फ्लॉप रहे। अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।