KKR VS SRH

IPL 2020: आईपीएल में आज KKR के सामने SRH की चुनौती, किसका पलड़ा भारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR VS SRH) के बीच मुकाबला खेला जायेगा. दोनों की टीम इस सीजन में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को मात दी थी. दोनों की टीमें अभी प्वाइंट टेबल में अपना खाता नहीं खोल पाई है. ऐसे में दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है.

हे़ड टु हेड:

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR VS SRH) के बीच अब तक कुल 17 मुकाबले खेले गये हैं. कोलकाता की टीम ने 10 मैच जीते हैं. जबकि हैदराबाद ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है. पिछले चार मुकाबले में दोनों टीमों ने दो- दो मैच जीता है.

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार दूसरी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रन से जीता मुकाबला 

किसका पलड़ा भारी:

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बात करें तो इस टीम के पास बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल, इयॉन मॉर्गन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक और सुनील नरैन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस और कुलदीप यादव जैसे बड़े नाम है. टीम का प्रदर्शन आंद्रे रसेल, मॉर्गन और सुनील नरैन जैसे खिलाड़ियों पर निर्भर करता है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में डेविड वॉर्नर, जानी बेयरेस्टो, मनीष पांडेय जैसे खिलाड़ी है. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के अलावा मो. नबी और राशिद खान जैसे अच्छे गेंदबाज है. इस टीम की बल्लेबाजी शुरूआत के तीन बल्लेबाजों पर निर्भर है, जो कहीं न कहीं इस टीम की कमजोर कड़ी है.

IPL 2020: रोहित शर्मा की पारी से मुंबई इंडियंस की जीत, कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हराया

कैसा रहेगा पिच:

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगा. स्पिनर्स को मदद मिलेगी. अब तक खेले गये 44 मैच में 25 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.