kxip vs rohit

MM VS KXIP: आईपीएल में आज पंजाब और मुंबई की टक्कर, किसका पलड़ा भारी, क्या होगा संभावित प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (MI VS KXIP) के बीच मुकाबला खेला जायेगा. मुंबई और पंजाब दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन- तीन मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें दो मैचों में दोनों ही टीमों का हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत मिली थी, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाथों हार मिली थी.

हेड टु हेड:

हेड टु हेड की बात करें तो पंजाब और मुंबई के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गये हैं. मुंबई की टीम ने 13 मैच जीते हैं, वहीं पंजाब की टीम ने 11 मुकाबले में जीत हासिल की है. पिछले पांच मुकाबले में मुंबई की टीम ने तीन और पंजाब की टीम ने दो मुकाबले जीते हैं.

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत, राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया

किसका पलड़ा भारी:

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की बात करें तो टीम में कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, करूण नायर और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल दोनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. दोनों बल्लेबाजों के नाम इस सीजन में एक- एक शतक है. वहीं गेंदबाजी में मो. शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि विश्नोई और मुरूगन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात करें तो टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है.टीम में रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, कॉयरन पोलार्ड, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी है. इशान किशन ने पिछले मैच में 99 रन की पारी खेली थी, वहीं पोलार्ड ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी.

वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पेंटिसन जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाये तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है, मगर पंजाब की टीम को कम नहीं आंका जा सकता.

वहीं संभावित प्लेइंग-11 की बात करें तो पंजाब की टीम में क्रिस गेल को शामिल किया जा सकता है, इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल की जगह मुजीब उर रहमान को मौका मिल सकता है. वहीं मुंबई की टीम में कुल्टर नाइल को पैंटिसन की जगह प्लेइंग-11 में खिलाया जा सकता है.

किंग्स इलेवन पंजाब की संंभावित प्लेइंग- 11

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करूण नायर,  निकोलस पूरन/ क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मुरगन अश्विन, रवि विश्नोई, शेल्डन कॉटरेल/मुजीब उर रहमान और मो. शमी

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग- 11

रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, कॉयरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पेंटिसन/ नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.