IPL 2020

आज आईपीएल में दो मुकाबले, पहले मैच में RCB के सामने RR की चुनौती, दूसरे मैच में KKR की DC से टक्कर

आईपीएल (IPL) में आज से डबल हेडर (Double Header) मुकाबले की शुरूआत हो रही है. डबल हेडर के पहले मैच में शनिवार विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RCB VS RR) से  होगी. वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली के सामने कोलकाता (DC VS KKR) की चुनौती होगी. बैंगलोर और राजस्थान ने अब तक तीन- तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों को दो जीत मिली है. वहीं दिल्ली और कोलकाता की बात करें तो इन दोनों टीमों ने भी अपने तीन मुकाबले में दो में जीत हासिल की है.

बैंगलोर के सामने राजस्थान की चुनौती: 

हेड टु हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गये हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 मैच में जीत हासिल की है. तीन मैच बेनतीजा रहे हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गये थे, जिसमें एक मैच राजस्थान ने जीता था, जबकि दूसरे मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था. दोनों टीमों की बात करें तो बल्लेबाजी ही प्रमुख ताकत है. राजस्थान की टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ अच्छे फॉर्म हैं. हालांकि पिछले मैच में राजस्थान को कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो टीम ने अब तक बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया था और सुपर ओवर में मुंबई को मात दी थी. टीम में विराट कोहली के अलावा एरोन फिंच और एबी डिविलियर्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान की टीम बैंगलोर के मुकाबले ज्यादा संतुलित है. टीम में जोफ्रा ऑर्चर, टॉम कुर्रन और जयदेव उनादकट अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो वहीं बैंगलोर के गेंदबाज उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं. चहल को छोड़कर अब तक किसी भी गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. राजस्थान की टीम में आज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11

एरोन फिंच, देवदत्त पडिडकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, इसुरू उडाना, वाशिंगटन सुंदर, एडम जंपा, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कुर्रन, जोफ्रा ऑर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और जयदेव उनादकट

IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने 48 रन से जीता मुकाबला, किंग्स इलेवन पंजाब की एक और हार

दिल्ली के सामने कोलकाता की चुनौती:

वहीं आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स की चुनौती हे. हेड टु हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले खेले गये हैं. 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं, जबकि 10 मैच दिल्ली के नाम रहा है. एक मैच बेनतीजा खत्म हुआ था. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गये थे, दोनों ही मैच दिल्ली ने जीते थे. प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली दूसरे और कोलकाता तीसरे नंबर पर है. शारजाह में खेले जाने वाले इस मैच को बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है. दिल्ली और कोलकाता की टीमें अपने तीन मुकाबले में दो में जीत हासिल की है. दिल्ली की टीम ने जहां पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी, वहीं कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को हराया था. दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी, वहीं कोलकाता को मुंबई इंडियंस ने हराया था.

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से दोनों ही टीमें काफी संतुलित है. कोलकाता की टीम में जहां शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, इयॉन मॉर्गन, सुनील नरैन, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी हैं, तो वहीं दिल्ली में पृथ्वी शा, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, शिमरान हेटमायर और मॉर्क्स स्टॉयनिस जैसे बल्लेबाज हैं. दिल्ली में टीम में गेंदबाजी का जिम्मा कगिसो रवाडा, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल के कंधों पर होगा. दोनों ही टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

SRH VS CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार तीसरी हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने दी मात 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग- 11

शिखर धवन, पृथ्वी शा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरान हेटमायर, मार्क्स स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, आर. अश्विन/अमित मिश्रा, कगिसो रवाडा, एनरिच नोर्जे और इशांत शर्मा

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, सुनील नरैन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती