bihar Election

Bihar Election: तीसरे चरण में 1208 प्रत्याशी मैदान में, इस सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीसरे चरण के लिये नामांकन वापस लेने की तिथि समाप्त हो गई है. अब तीसरे चरण में कुल 1208 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीनों चरणों की बात की जाये तो कुल 3738 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में 1066, दूसरे चरण में 1464 और तीसरे चरण में 1208 प्रत्याशी मैदान में हैं. बिहार में पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होना है.

विधानसभा चुनाव के साथ- साथ वाल्मीकिनगर संसदीय उपचुनाव (Valmikinagar Parliamentary Seat) को लेकर सात उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट पर सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, किसी ने नाम वापस नहीं लिया.

शिवहर में प्रत्याशी सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला

इस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार:

तीसरे चरण में गायघाट विधानसभा सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशी हैं. गायघाट विधानसभा सीट पर 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर 33 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था, जिसमें दो नामांकन पत्र जांच में रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 28, समस्तीपुर में 26, चिरैया और खजौली में 24-24 और महुआ में 23 प्रत्याशी मैदान में हैं. ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में सबसे कम नौ- नौ प्रत्याशी हैं.

Bihar Election: भाजपा ने की कार्रवाई, दो विधायक सहित आठ नेताओं को पार्टी से निकाला

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को होना है. बिहार के 15 जिले की 78 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.