Boxing Day Test

Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 का किया ऐलान, 32 साल का तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के लिये प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मैच (AUS VS ENG) में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Playing Eleven) में एक नये गेंदबाज को मौका दिया गया है. 32 साल के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलांड (Scott Boland) ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट में डेब्यू करेंगे. चोट की वजह से जॉय रिचर्डसन मैच से बाहर हैं. वहीं माइक नेसेर की जगह पैट कमिंस की टीम में वापसी हुई है.

पैट कमिंस ने स्कॉट बोलांड के डेब्यू करने की जानकारी दी. 32 साल के स्कॉट बोलांड (Scott Boland) ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिये 17 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 14 वनडे और तीन टी-20 मैच शामिल है. स्कॉट बोलांड ने 14 वनडे मैच में 16 विकेट लिये हैं, वहीं तीन टी-20 मैच में उनके नाम तीन विकेट है. स्कॉट बोलांड ने आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट्स के लिये दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिये थे. 79 फर्स्ट क्लास मैचों में स्कॉट बोलांड के नाम 272 विकेट है.

READ: IND VS SA: पहले टेस्ट में इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, पांच गेंदबाजों को मिलेगा मौका

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS VS ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच (Boxing Day Test) खेला जायेगा. एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले दो मैचों में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की लीड हासिल है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और स्कॉट बोलांड

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं