Corona Case in IPL 2022

IPL 2022: DRS से लेकर सुपरओवर तक के नियम में बदलाव, जानिये आईपीएल 2022 के नये रूल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आयोजन 26 मार्च से होना है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के नियमों (IPL 2022 Rules) में इस बार कई बदलाव किये गये हैं. डीआरएस से लेकर सुपरओवर तक के नियम (IPL 2022 Rules) इस बार बदल दिये गये हैं. इसके अलावा कोरोना केस की स्थिति में किस तरह के बदलाव होंगे, इसे लेकर भी नियम बनाये गये हैं.

आईपीएल 2022 के नये नियम:

डीआरएस में बदलाव:

इस बार मैच में हर पारी में टीमों एक की जगह दो रिव्यू मिलेंगे.

कैच के नियम में भी बदलाव:

नये नियम के तहत अगर कोई भी बल्लेबाज कैच आउट होता है तो स्ट्राइक बदली हुई नहीं मानी जायेगी और नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा. कैच अगर ओवर की आखिरी गेंद पर होता है, तो स्ट्राइक बदली जायेगी.

सुपरओवर को लेकर बदलाव:

अगर किसी प्लेऑफ या फाइनल मुकाबले में मैच टाई होता है और सुपरओवर में परिणाम नहीं निकल पाता है और अगला सुपरओवर में भी नतीजा नहीं निकलता है तो विजेता का फैसला लीग स्टेज में दोनों टीमों के स्थान पर किया जायेगा. जो टीम लीग स्टेज में विरोधी टीम के खिलाफ हावी रही, उसे ही विजेता घोषित किया जायेगा.

READ: IPL Schedule 2022: आईपीएल का शेड्यूल जारी, ओपनिंग मैच में चेन्नई- कोलकाता की टक्कर, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना केस की स्थिति टेक्निकल कमिटी करेगी फैसला:

अगर कोरोना के कारण मैच के लिये 12 खिलाड़ियों (सात भारतीय खिलाड़ी) और एक सब्सटिट्यूट के साथ कोई टीम नहीं उतर पाती है तो बीसीसीआई इस मैच को दोबारा आयोजित करने का फैसला लेगी. अगर यह संभव नहीं हो पाता है तो इस मामले को आईपीएल टेक्निकल कमिटी को भेजेगी और वही इस पर फैसला लेगी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.